जलालाबाद में नाबालिग लड़की एक साल से लापता:डीएसपी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे दंपती, 8 आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 01, 2025

फाजिल्का जिले के जलालाबाद के डीएसपी दफ्तर के सामने गांव थारे वाला मोड़ के रहने वाले एक दंपती भूख हड़ताल पर बैठ गए है l आरोप है कि 1 वर्ष पहले उनकी 15 वर्षीय लड़की को कोई बहला फुसला कर ले गया l इसके बाद आज तक वह वापिस घर नहीं आई l परिवार का आरोप है कि वह पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट कर थक गए हैं l आखिरकार इंसाफ की मांग लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। लड़की की तलाश करने की मांग की जा रही है l युवक पर भगाने का आरोप जानकारी देते हुए पीड़ित दंपती का कहना है कि करीब 1 वर्ष पहले उनकी 15 वर्षीय लड़की को कोई नौजवान बहला फुसला कर ले गया l आज तक उसका कोई पता नहीं चला l हालांकि पुलिस के पास उन्होंने शिकायत की, तो पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज किया l 1 वर्ष भी जाने के बावजूद आज तक उनकी लड़की घर वापस नहीं आई है l वह पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट कर थक गए और उन्होंने भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है l किसान सभा ने किया समर्थन वही पीड़ित परिवार का साथ देने के लिए विभिन्न संगठन के नेतागण पंजाब किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष अशोक कंबोज और एंटी करप्शन ब्यूरो के नेता राजू खेड़ा अपनी टीम के साथ धरने में शामिल हो गए हैं l जिन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए वह उनकी हर संभव मदद करने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं l 8 लोग अब तक गिरफ्तार उधर थाना सिटी के एसएचओ सचिन कंबोज का कहना है कि मामले में 2024 में मुकदमा नंबर 62 दर्ज किया गया था l जिसमें करीब 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है l जबकि मामले में तीन लोग पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं l जिनमें पुलिस द्वारा टेक्निकल तौर पर मामले में पड़ताल की जा रही है और जल्द ही बाकी रहते आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा l