नेशनल कराटे चैंपियनशिप में तमिलनाडु की टीम प्रथम:12 राज्यों के 500 खिलाड़ियों में लिया हिस्सा, कर्नाटक दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में आयोजित दूसरी ऑल गोजू रियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप में तमिलनाडु की टीम चैंपियन रही। वहीं कर्नाटक दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार और सेवंथ ब्लैक बेल्ट होल्डर सुमन तलवाड़ विशेष अतिथि के रूप में पहली बार पंजाब पहुंचे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 12 राज्यों के करीब 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान शामिल रहे।इस दौरान ओकिनावा गोजू रियो कराटे-डू सेंचिन इंटरनेशनल (ओजीकेएसआई) इंस्टीट्यूट के 15 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीते। मुख्यातिथि सुमन तलवाड़ ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस खेल के जरिए बड़ी ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन अकाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुखदेव सिंह और अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच कंजो गुरप्रीत रोजी सेठी के नेतृत्व में किया गया। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह थूरी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर