लुधियाना में आज से 8 सड़कें नो-टालरेंस जोन:CP स्वपन शर्मा बोले- 1 महीने तक रहेगा नियम लागू, पीली लाइन से पीछे रखे सामान

लुधियाना में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने शहर की 8 प्रमुख सड़कों को नो-टॉलरेंस जोन घोषित किया है। यह व्यवस्था फिलहाल एक महीने के लिए लागू की गई है। आज कमिश्नर शर्मा ने दंडी स्वामी रोड का दौरा किया और वहां के दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए और सामान व वाहनों को पीली लाइन से पीछे रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि पीली लाइन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की टीम सामान जब्त कर लेगी। बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए कदम उठाया पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एक महीने के बाद इसके प्रभाव का आकलन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। आने वाले समय में चौड़ा बाजार और साबुन बाजार जैसे अन्य व्यस्त इलाकों में भी इसी तरह के नियम लागू किए जाएंगे। नो-टॉलरेंस जोन में शामिल 8 सड़कों की पूरी जानकारी जल्द ही ट्रैफिक प्रशासन द्वारा मीडिया को दी जाएगी।

   

सम्बंधित खबर