संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए कोर्ट में किया गया दावा हर्ष का विषय : गुड्डू सैनी
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
मुरादाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आज संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए कोर्ट में दावा डाला गया है। जो पूरे हिंदू समाज के लिए हर्ष का विषय है। साथ ही संभल न्यायालय द्वारा सर्वे कमिश्नर रमेश सिंह एडवोकेट को नियुक्त किया है। इसमें आगामी तारीख 29 नवंबर 2024 नियुक्त की गई है।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने आगे बताया कि मंगलवार को संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए संभल के केला देवी मंदिर के ऋषिराज गिरी समेत पांच वादकारियों ने सिविल जज सीनियर डिविजन संभल स्थित चंदौसी में दावा दाखिल किया है। कोर्ट ने मामले में आगामी तारीख 29 नवंबर नियत की है। वादी गण विष्णु शंकर जैन एडवोकेट व ऋषिराज गिरि केला देवी मंदिर संभल ने जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किया है।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि शिवरात्रि और सावन मास में संभल के हरिहर मंदिर में अनेकों बार जाकर जलाभिषेक का प्रयास किया लेकिन हमें पुलिस ने मुरादाबाद में ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया। हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। इस मामले में कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, हमें स्वीकार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल