नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है । ऐसे में सभी पार्टियां अपना जोर आजमा रही है और युद्ध स्तर पर काम कर रही है । आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है ।आम आदमी पार्टी (आआपा)के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान की शुरुआत की। यह अभियान दिल्ली में उनकी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त सेवाओं पर केंद्रित है ।
केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत दिल्ली में 65 हजार बैठकें की जायेंगी। इन बैठकों में हमारे पदाधिकारी जनता के बीच में जायेंगे और उनको बतायेंगे कि कैसे आआपा सरकार जनता को उनके ही पैसे से मुफ़्त की छह रेवड़ियां दे रही है और अगर भाजपा दिल्ली में आ गई तो यह बंद हो जायेंगी।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता को छह रेवड़िया दे रही है जिसमें 24 घंटे मुफ़्त बिजली , मुफ़्त पानी, अच्छी और शानदार मुफ़्त शिक्षा , शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा और बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा । इसके साथ ही दिल्ली की महिलाओं को एक - एक हजार रुपए भी दिए जाएंगे ।
आआपा नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इन मुफ्त सेवाओं को बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा, 'भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में उन्होंने इनमें से कोई भी मुफ्त योजना नहीं दी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका इरादा नहीं है ।केवल आम आदमी पार्टी ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे मुहैया कराई जाती हैं।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि भाजपा खुलेआम कह रही है कि इन छह मुफ्त 'रेवड़ी' को बंद किया जाना चाहिए। दिल्ली के लोगों को हमें बताना चाहिए कि इन मुफ्त उपहारों को रोका जाना चाहिए या नहीं। अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है तो ये मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी जो हम दिल्ली के लोगों को उनके पैसे से दे रहे हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि इन छह सेवाओं को बंद किया जाना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि आआपा कार्यकर्ता पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में भाजपा के योगदान के बारे में मतदाताओं से सवाल पूछेंगे, राष्ट्रीय राजधानी आधी राज्य है और केंद्र सरकार के पास उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं।उन्होंने दावा किया कि भाजपा पिछले एक दशक में राष्ट्रीय राजधानी में आआपा सरकार की विकास परियोजनाओं को बाधित करती रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो, जो काम अरविंद केजरीवाल करा रहे हैं, हम भी वही करेंगे, जब वही काम कराओगे तो दिल्ली वाले केजरीवाल को ही लेकर आयेंगे।
केजरीवाल ने भाजपा से सवाल किया है कि ये लोग गुजरात और उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ़्त बिजली क्यों नहीं दे रहे हैं? अगर भाजपा दिल्ली में आ गई तो आपको मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी