रांची, 02 अक्टूबर(हि.स.)। आईएएस अधिकारी अलका तिवारी ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। 30 सितंबर को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था।
इस संबंध में झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग ने बुधवार शाम अधिसूचना जारी कर दी थी। जारी अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से चार साल तक के लिए होगा। अगर चार साल से पहले उनकी उम्र 65 साल हो जाती है, तो उनका कार्यकाल उसी दिन से समाप्त माना जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



