प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा सोवा-रिग्पा अस्पताल के नवनिर्माण का उद्घाटन

वाराणसी, 09 अक्टूबर(हि. स.)। सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दौरे के संबंध में बताया कि संस्थान की देखरेख में चलने वाले सोवा-रिग्पा अस्पताल के नव निर्माण का कार्य समाप्ति की ओर है। इस अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने दौरा किया और कुछ कमियों को देखकर अपनी टिप्पणी की है। शीघ्र ही कमियों को दूर किया जाएगा। सोवा-रिग्पा अस्पताल के नवनिर्माण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। इस अस्पताल में तमाम चिकित्सा की सुविधा मिलेगी और कैंसर जैसी बीमारियों का भी इलाज होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर