सिरमौर जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू

नाहन, 05 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले में अब स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य टीडीसी मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत जिले में करीब 1.82 लाख पुराने मीटर बदले जाएंगे, जिनकी जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटरों का यह कार्य नाहन डिविजन सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी चल रहा है।

हालांकि सर्वे में कई स्थानों पर कर्मियों को लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है। इस संदर्भ में विद्युत बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस कार्य में अपना सहयोग दें, ताकि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य समय पर पूरा किया जा सके।

स्मार्ट मीटर के कई फायदे हैं। इससे बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी क्योंकि यदि कोई मीटर से छेड़छाड़ करता है तो इसका संदेश सीधे बोर्ड के पास पहुंच जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं का कनेक्शन समय पर बिल न भरने पर कंप्यूटर के जरिए ही काटा जा सकेगा जिससे बोर्ड कर्मियों को मौके पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

स्मार्ट मीटरों से बिजली ग्रिड की स्थिति का भी सही पता चलता है, जिससे बिजली की खपत और बिलिंग में सुधार होता है। इससे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का बेहतर उपयोग भी संभव होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को हर दिन अपने घर में होने वाली बिजली की खपत का विवरण मोबाइल पर प्राप्त होगा जिससे उन्हें बिजली बिलों में होने वाली गड़बड़ियों से भी राहत मिलेगी।

विद्युत बोर्ड नाहन सर्कल के अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि नाहन शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे कार्य तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस सर्वे में पूर्ण सहयोग करें ताकि स्मार्ट मीटर की स्थापना जल्द से जल्द की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर