गलता तीर्थ में गौशाला निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमि पूजन
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। फिनोवा कैपिटल और जयपुर जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से जयपुर के प्राचीन तीर्थस्थल गलताजी धाम परिसर में एक भव्य एवं आधुनिक गोशाला के निर्माण के लिए भूमि पूजन नगर निगम हेरिटेज जयपुर की महापौर कुसुम यादव ने किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय गलता तीर्थ धाम परिसर में हमारी सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन व फिनोवा कैपिटल संयुक्त रूप से निर्माण की जा रही गौशाला के लिए भूमि पूजन हुआ है। गौ-संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ की गई यह महत्वाकांक्षी पहल क्षेत्र में पशु कल्याण और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देगी। नवनिर्मित गौशाला में गौ माता के संरक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं सहित स्वच्छ जल एवं चारे की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम हेरिटेज जयपुर महापौर ने नगर निगम हेरिटेज की ओर से गलता तीर्थ परिसर मे 20-20 लाख रुपये की लागत से दो पार्क राधारानी व जानकी के निर्माण की घोषणा भी की है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर जयपुर को जब से गलता तीर्थ का माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रशासक नियुक्त किया गया है। तब से गलता तीर्थ परिसर को भव्य व सुव्यवस्थित करने का निरन्तर प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस कड़ी में फिनोवा कैपिटल के सीएसआर मद करीब 12 लाख से 60x80 वर्ग फीट क्षेत्र भूमि पर गलता तीर्थ परिसर में रह रही 40 से 50 गौवंश के लिए सुव्यवस्थित भव्य व आधुनिक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम हेरिटेज जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र यादव, नगर निगम आदर्श नगर जयपुर के डीसी युगान्तर शर्मा, देवस्थान विभाग जयपुर के सहायक आयुक्त प्रथम रतन लाल योगी, देवस्थान विभाग जयपुर के सहायक आयुक्त द्वितीय महेन्द्र देवतवाल व फिनोवा कैपिटल के प्रतिनिधि अर्पित गुप्ता सहित श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



