मंडी में 25 मई को होंगे मिस्टर एंड मिस नॉर्दन सीजन- 2 के ऑडिशन

मंडी, 23 मई (हि.स.)। मिस्टर एंड मिस नॉर्दन सीजन 2 के ऑडिशन 25 मई को मंडी शहर की आईटीआई में होने जा रहे हैं। यह जानकारी फीट ऑफ फायर फाउंडेशन और नॉर्दन मॉडलिंग एजेंसी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में 15 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग वाले सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। ऑडिशन के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा और 11 बजे से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि प्रतिभागियों के लिए हाईट का कोई क्राईटेरिया नहीं रखा गया है। आपकी हाईट चाहे छोटी या है फिर बड़ी, आप ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।

अतिम भाटिया ने बताया कि अप्रैल महिने से ऑनलाईन और ऑफलाईन ऑडिशन की प्रक्रिया जारी है और अभी तक 200 से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग ले चुके हैं। अभी तक दिल्ली, जम्मू, शिमला और सोलन में ऑडिशन हो चुके हैं। 25 मई को मंडी शहर के आईटीआई में ऑडिशन करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह प्रतिभावानों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मौका है। अमित भाटिया ने बताया कि सीजन टू का सेमी फिनाले मंडी या सुंदरनगर में जबकि ग्रेंड फिनाले शिमला के होटल वुडविला में जून महीने के अंत में करवाया जाएगा। फिनाले के जजमेंट पैनल में 2024 की मिस यूनिवर्स इंडिया रही रिया सिंघा और रविज ठाकुर रहेंगे। रामानंद सागर के पोते शिव सागर भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

अमित भाटिया ने बताया कि सीजन 1 के विजेताओं के साथ-साथ टॉप पर रहने वाले प्रतिभागियों को आज कई नामी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिला है। सीजन 2 के प्रतिभागियों को भी ऐसे ही मौके दिलाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर