नारायणगढ़ में हाथियों के खौफ से दहशत

पश्चिम मेदिनीपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। नारायणगढ़ के बेल्टी में दो अलग-अलग हाथियों का आतंक व्याप्त है।कुछ दिन पहले हाथियों का एक समूह खाजरा बीट के गोवालडांगा क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। उस 20-22 हाथियों के समूह को कोलाइकुंडा रेंज भेज दिया गया, लेकिन दो हाथी क्षेत्र में ही रह गए। सोमवार रात को ये दो हाथी नारायणगढ़ के न्यू डिही और बेल्टी क्षेत्रों में देखे गए। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

संध्या के समय वन विभाग ने इन दो हाथियों को केशियारि के हाथिगड़िया जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। हुलापार्टी के जरिए हाथियों को हटाने का काम किया गया। वन विभाग के अनुसार, ये दो हाथी अलग-अलग थे और पुराने समूह के साथ नहीं थे। विभाग का अनुमान है कि ये हाथी किसी कारणवश समूह से अलग हो गए हैं।

वन विभाग सूत्रों के अनुसार, 20 हाथियों का समूह वर्तमान में कोलाइकुंडा रेंज के बांसपतरी जंगल में मौजूद है। सोमवार रात को ये दो हाथी बेल्टी में स्थित थे और कुछ धान के खेतों में घुसकर फसल को थोड़ा नुकसान पहूंचा चुके थे। वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हुए हाथियों को जंगल की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर