राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन करें आवेदन : एन. आर.ठाकुर
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

मंडी, 06 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। ये पुरस्कार हर वर्ष असाधारण प्रतिभा के जौहर दिखाने वाले बच्चों को दिए जाते है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एन. आर. ठाकुर ने कहा की बच्चे हमारे देश की अमूल्य धरोहर है। उनके द्वारा किए अनूठे कार्यों को प्रोत्साहन मिले उसके लिए ऐसे पुरस्कार जरूरी है ताकि देश के भविष्य को नया आकार मिल सके।
ठाकुर ने कहा की असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मकसद से प्रधानमंत्री राष्ट्रिय बाल पुरस्कार हर साल 1996 से दिए जा रहे है। इस वर्ष भी ये पुरस्कार दिल्ली में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भेंट किए जाएंगे।ये पुरस्कार उन बच्चों को मिलते है जिन्होने कला और संस्कृति, बहादुरी, पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी,सामाजिक सेवा और खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करके समाज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हो।
ठाकुर ने कहा की प्रत्येक जिला से ऐसे बच्चों को नॉमिनेट किए जाने की प्रक्रिया आजकल चल रही है तथा इसके आवेदन 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पोर्टलhttps://awards.gov.in में बच्चे स्वयं या अपने अभिभावकों के द्वारा कर सकते हैं । जिन्ह बच्चों ने उपरोक्त क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करके अपनी असाधारण प्रतिभा से समाज को नई प्रेरणा दी हो वे हिमाचल सरकार, जिला उपायुक्त, जिला बाल संरक्षण अधिकारी या पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भी अपने नाम प्रस्तावित करवा सकते है।
ठाकुर ने ऐसे असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों के अभिभावकों और पंचायती राज संस्थाओं से अपील की है की वे मंडी जिला के ऐसे बच्चों से जरूर ऑनलाइन आवदेन करवाएं जो इस कसौटी में खरे उतरते हो। अधिक जानकारी के लिए वे जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905- 221148 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा