हिमाचल के नौ शहरों का पारा माइनस में, बर्फ़बारी से 87 सड़कें बंद

शिमला, 09 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है। विख्यात पर्यटन स्थलों मनाली, कुफ़री और नारकण्डा सहित राज्य के नौ शहरों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। इस कड़ाके की ठंड से न केवल पहाड़ी इलाकों के लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि बर्फबारी का दीदार करने पहुंच रहे पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू औऱ शिमला जिलों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कें भी जाम हो गई हैं और यातायात में रुकावट आ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिन बर्फबारी नहीं होगी और पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को धूप खिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शिमला, कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फ़बारी के कारण न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। शीत मरुस्थल कहे जाने वाले लाहौल-स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां पारा -12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिला के कुकुमसेरी और समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -6.4 डिग्री व -5.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

किन्नौर के कल्पा व रिकांगपिओ में -3.8 डिग्री व -0.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शिमला जिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों नारकण्डा व कुफ़री में क्रमशः -4.6 डिग्री व -3.1 डिग्री सेल्सियस रहा। चम्बा जिला के भरमौर में -1.2 डिग्री और कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मनाली में -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। राज्य के मध्यवर्ती व मैदानी भागों के तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री, सुंदरनगर में 3.1 डिग्री, भुंतर में 2.9 डिग्री, धर्मशाला में 3.9 डिग्री, ऊना में 1.2 डिग्री, पालमपुर में 1 डिग्री, सोलन में 3 डिग्री, कांगड़ा में 4 डिग्री, मंडी में 4.7 डिग्री, बिलासपुर में 5.7 डिग्री, हमीरपुर में 2.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 2.4 डिग्री, सियोबाग में 3 डिग्री, बरठीं में 3.2 डिग्री, बजुआरा में 2.4 डिग्री व देहरा गोपीपुर में 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार कोकसर में 6.7 सेंटीमीटर, खदराला में 5 सेंटीमीटर, सांगला में 3.6 सेंटीमीटर, केलंग में 3 सेंटीमीटर, निचार व शिमला में 2.5 सेंटीमीटर बर्फ़बारी दर्ज की गई है।

बबर्फबारी से 87 सड़कें बंद, सैंकड़ों ट्रांसफार्मर ठप

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से यातायात व बिजली आपूर्ति बाधित होने से जनजजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह तक राज्य भर में एक नेशनल हाइवे और 87 सड़कें बारिश व बर्फबारी से बंद रहीं। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 58 सड़कें, किन्नौर में 17, कांगड़ा में छह, लाहौल-स्पीति व ऊना में दो-दो सड़कें बंद हुई हैं।

कुल्लू जिला में नेशनल हाइवे-तीन बंद है। इसके अलावा 457 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। चम्बा जिला में 134, मंडी जिला में 131, सिरमौर में 93, शिमला में 45, कुल्लू में 30 और किन्नौर में 24 ट्रांसफार्मर खराब हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर