बेमौसम बारिश से फसलें हुई नष्ट, मुआवजा देने की मांग

जोधपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर विधायक गीता बरवड़ ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

विधायक बरवड़ ने बताया कि क्षेत्र में हाल ही में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से कई किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की अपील की। इसके साथ ही विधायक बरवड़ ने भोपालगढ़ में रेहडी लगाने वालों की समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि जो रेहडी चालक पहले से वहां कार्यरत हैं, उन्हें व्यवस्थित तरीके से स्थान आवंटित किया जाए।

विधायक ने बताया कि अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण पिछले तीन दिनों से ठेला चालकों की हड़ताल जारी है, जिससे आमजन को भी असुविधा हो रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल समाधान कर शांति बहाल करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर