उप्र के गोण्डा में सड़क हादसा, मां बेटे समेत तीन की मौत

गोण्डा, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में रविवार सुबह उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की बस और एक कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची वजीरगंज थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इधर, घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला गांव के पास गोंडा-अयोध्या हाईवे पर उत्तराखण्ड परिवहन ​की बस और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान अक्षत अग्रवाल (35) उनकी मां नीता अग्रवाल (55) और मौसेरा भाई आशु अग्रवाल (34) के रूप में हुई हैं। तीनाें मृतक मूलरूप से कानपुर के रहने वाले थे।

एएसपी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गोंडा के रहने वाले नितिन गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की 4 दिसंबर को शादी थी। नितिन की चाची नीतू गोयल से पूछताछ में पता चला है कि शादी में शामिल होने के लिए अक्षत अपनी पत्नी नेहा गुप्ता, मां नीता, मौसेरे भाई आशु और बेटी अनाया के साथ आए थे। अक्षत की शादी सात साल पहले नेहा से हुई थी। अक्षत बेंगलुरु में केनरा बैंक में क्लर्क थे और परिवार के साथ बेंगलुरु में ही रहते थे। शादी समारोह के बाद रविवार को वापस बेंगलुरु जाने के लिए अक्षत के परिवार काे छाेड़ने के लिए नितिन भी अयोध्या एयरपोर्ट साथ में जा रहा था, तभी रास्ते में कार का टायर फट गया और बेकाबू कार सामने से आ ही खाली बस से टकरा गई। इस हादसे में अक्षत, आशु और नीता की मौके पर ही मौत हो गई। नितिन और नेहा को लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। बच्ची अनाया सुरक्षित है, जिसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर