बनी में 26 वर्षीय युवक का शव नाले से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Body of 26-year-old youth recovered from drain in Bani, police engaged in investigation


कठुआ, 02 अक्टूबर । जिला कइुआ की पहाड़ी तहसील बनी के लोवांग क्षेत्र में उस समय मातम छा गया जब क्षेत्र के एक 26 वर्षीय युवक का शव सरथल नाले से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मुदस्सर हुसैन पुत्र लियाकत अली निवासी लोवांग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मुदस्सर हुसैन कुछ दिन पहले सरथल गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने 28 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। तभी से उसकी तलाश जारी थी। बीते बुधवार सुबह ग्रामीणों ने नाले में संदिग्ध अवस्था में पड़े शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान मुदस्सर हुसैन के रूप में की। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बनी भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मुदस्सर हुसैन की शादी केवल तीन महीने पहले ही हुई थी और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे लोवांग क्षेत्र में गहरा शोक और सन्नाटा छा गया है।

---------------

   

सम्बंधित खबर