पलवल  : मुआवजा पीडि़त योजना हर पीडि़त का है अधिकार: सीजेएम मेनका सिंह

पलवल, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन पुनीश जिंदिया के मार्गदर्शन में और सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव मेनका सिंह के नेतृत्व में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को एन.जी.एफ. रेडियो स्टेशन पलवल के माध्यम से विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य लोगों को आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्टीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करना रहा।

सीजेएम मेनका सिंह ने रेडियो के माध्यम से लोगों को बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से केसों के निपटारे में किसी भी पक्ष की हार नहीं होती और यह फैसला दोनों पक्षों पर समान रूप से बाध्य होता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का जरूर लाभ उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने नालसा द्वारा चलाई जा रही पीडि़त मुआवजा योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर चीफ डिफेंस काउंसेल नवीन रावत, कोमल ने भी रेडियो स्टेशन के माध्यम से लोगों के साथ जानकारी सांझा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर