घायल अवस्था में मिला युवक

घायल अवस्था में युवक बरामद

मोरीगांव (असम), 05 अगस्त (हि.स.)। मोरीगांव जिले के धरमतूल और खेकेड़ा गुड़ी रेलवे स्टेशन के बीच गंभीर अवस्था में घायल एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से रेलवे पुलिस की टीम ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रेलवे पुलिस ने सोमवार को बताया कि धरमतूल और खेकेड़ा गुड़ी रेलवे स्टेशन के बीच घायल अवस्था में एक युवा के पाए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को इलाज के लिए मोरीगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है।

घायल युवक की पहचान जहूर अली के रूप में की गई है । हालांकि, घायल युवक कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर