वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अस्थायी कर्मचारियों ने किया हिडको भवन का घेराव, इको पार्क बंद

कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। वेस्ट बेंगल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हिडको) के अस्थाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से न्यूटाउन स्थित हिडको भवन के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूटाउन के विभिन्न इलाकों से हिडको के सभी अस्थायी कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह विरोध प्रदर्शन कुल 11 मांगों को लेकर शुरू हुआ। जिनमें वेतन वृद्धि, मासिक वेतन पर्ची, बरसात और सर्दी के मौसम में कर्मचारियों के लिए विशेष कपड़े और महीने में चार दिन की छुट्टी शामिल है। संगठन के अस्थायी कर्मचारियों ने नारकेल बागान से सटे हिडको भवन का घेराव किया।

गुरुवार दोपहर हिडको अधिकारियों और अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न पर्यटन स्थलों के कई कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

विरोध प्रदर्शन के कारण हिडको के विभिन्न पर्यटक आकर्षण स्थल, जैसे इको पार्क, रवींद्र तीर्थ, विमान संग्रहालय, नज़रुल तीर्थ, अरमान गांव, स्नेहदिया, स्वप्नभोर, विश्व बांग्ला द्वार, मदर वैक्स संग्रहालय, बंद रहे।

प्रदर्शनकारियों की तरफ से अबुल हसन ने कहा कि कर्मचारियों को वर्तमान में जो वेतन मिल रहा है, उससे परिवार चलाना लगभग असंभव हो गया है। मुख्य रूप से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

हिडको द्वार को काले कपड़े और काले झंडों से बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो अनिश्चित काल के लिए सब कुछ बंद कर दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी को भी हिडको भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर