त्रिकूटनगर मंडल में आत्मनिर्भर भारत पर कार्यशाला आयोजित
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)। त्रिकूटनगर मंडल द्वारा आज आत्मनिर्भर भारत पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बाहु श्री विक्रम रांधावा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश सिंह जसोटिया, प्रदेश सचिव रीमा पादा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष नीतीश महाजन एवं उनकी टीम मौजूद रहे। विधायक विक्रम रांधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की अपील है कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भारत में बनी चीजों का उपयोग करें ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और पैसा भारत में ही बने। जिला अध्यक्ष नरेश सिंह जसोटिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम राष्ट्रीय, राज्य, जिला और बूथ स्तर तक आयोजित किया जा रहा है ताकि आम जनता को इसकी महत्ता समझाई जा सके। मंडल अध्यक्ष नीतीश महाजन ने कहा कि 24 दिसंबर को गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में बहु प्लाजा में आत्मनिर्भर भारत मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उत्पाद और रोजगार देने वाले लोग प्रदर्शनी लगाएंगे। उन्होंने युवाओं के लिए कहा, बी ए जॉब सीकर, बी ए जॉब प्रोवाइडर। इस अवसर पर कई कॉरपोरेटर और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



