कटघोरा के लखनपुर में मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने कुचला, एक की मौत दूसरा घायल

कोरबा,09 अक्टूबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर में एक बार फिर सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। अज्ञात वाहन (संभावित ट्रक) ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। वहीं पीछे बैठक युवक गंभीर रूप से घायल है।

कटघोरा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के घटना बीती रात लखनपुर के भ्युदय पेट्रोल पंप के सामने हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता (निवासी–जटगा) के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके

। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर