कानपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक युवा कारोबारी ने प्रेमिका से वीडियो कॉल करके काफी देर तक बात की। इसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया और शव लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल बरामद कर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी प्रेमिका ब्रेकअप करना चाहती है और युवक उसको बार—बार मना रहा था। राजी न होने पर उसने ऐसा कदम उठाया है।
कौशलपुरी निवासी 28 वर्षीय अर्पित सर्राफ अपनी मां नीलम सर्राफ के साथ मिलकर गुमटी स्थित मेट्रोमोनियल वेबसाइट सदगुरू के नाम से चलाते थे। इससे पहले अर्पित का गुमटी बाजार में सर्राफ का भी कारोबार था। वेबसाइट के जरिये उसका हर माह करीब 30 लाख रुपये का टर्नओवर था। अर्पित के ममेरे भाई अभिनव ने बताया कि अर्पित किसी प्रेमिका से बात करता था। दोनों के बीच अच्छे सम्बंध थे, घूमने-फिरने भी जाते थे। इधर प्रेमिका उससे ब्रेकअप की बात करने लगी तो देर रात उसने वीडियो काल करके उससे बातचीत कर मनाने का प्रयास किया। न मानने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिनव ने पुलिस को बताया कि अर्पित रोज एक्सरसाइज करने जाता था। सोमवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मां नीलम ने आवाज देकर बुलाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया न आने पर उन्हें शंका हुई और अंदर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम व फोर्स के साथ नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह मौके पर पहुंच गए। जांच में अर्पित का मोबाइल मिला, जिसमें व्हाट्सएप पर उसने रात एक बजे आखिरी कॉल अपनी प्रेमिका को की थी। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अगर तहरीर मिलेगी तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह