हिमाचल में चिट्टा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 16 गिरफ्तार

शिमला, ०7 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ राज्यव्यापी बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक साथ अलग-अलग जिलों में 16 कुख्यात चिट्टा तस्करों को पिआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री द्वारा शिमला और धर्मशाला में आयोजित एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन के दौरान घोषित जीरो-टॉलरेंस नीति के अनुसार की गई। पुलिस ने इसे संगठित नशा नेटवर्क के खिलाफ ऐतिहासिक और समन्वित अभियान बताया है।

पुलिस मुख्यालय शिमला से रविवार को जारी बयान के अनुसार सोलन में 4, देहरा में 4, नूरपुर में 2, बद्दी में 3, हमीरपुर में 1, मंडी में 1 और सिरमौर में 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद राज्य में पिआईटी-एनडीपीएस के तहत हुई कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में इस अधिनियम के लागू होने के बाद अब तक 46 बड़े तस्करों को पहले ही निरुद्ध किया जा चुका है और समानांतर वित्तीय जांच के दौरान 48 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मशाला के तपोवन में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी एंटी-चिट्टा अभियानों की विस्तृत समीक्षा की और नशे के खिलाफ लड़ाई को राज्यव्यापी जन-आंदोलन बनाने के निर्देश दिए। यह पहली बार है जब राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने स्वयं इस समन्वय मंच की अध्यक्षता की है। उनका कहना है कि हाल के हफ्तों में राज्यव्यापी छापेमारी और बाजार-परिसर सुरक्षा अभियानों ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया है।

पुलिस ने जनता, खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाना में दें। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से हिमाचल चिट्टा के खिलाफ लड़ाई में निश्चित रूप से जीत हासिल करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर