पालघर में दो वाहनों की टक्कर के बाद निजी बस पलटने से एक की मौत, तीन घायल
- Admin Admin
- Jun 01, 2025
मुंबई, 01 जून (हि.स.)। पालघर के पास धुंधलवाड़ी में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर बीती रात को एक टेम्पो और निजी बस में टक्कर हो जाने के बाद बस पलट जाने से बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में घायल तीन यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को देर रात पालघर जिले के धुंदलवाड़ी क्षेत्र में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक निजी बस और टैम्पो में जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद निजी बस पलट गई, जिससे बस चालक रियाज की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए। तीनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां तीनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बस चालक का शव सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



