पेपर लीक प्रकरण में भूख हड़ताल पर बैठे युवक को जबरन उठाया, पुलिस के साथ नोकझोंक
- Admin Admin
- Sep 29, 2025
हल्द्वानी, 29 सितंबर (हि.स.)। पेपर लीक मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे युवाओं का आक्रोश सोमवार को और बढ़ गया। भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस ने जबरन उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
इस दौरान मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभद्रता की और आंदोलन को दबाने का प्रयास किया। युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन और तेज होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



