सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

पश्चिम मेदिनीपुर, 31 अक्तूबर (हि. स.)। जिले के पिंगला थाना अन्तर्गत गोपीनाथपुर इलाके में गुरुवार शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं। घायल दोनों नाबालिग रिश्ते में बहन बताई जा रही हैं। ये सभी सबंग थाना क्षेत्र के डाडरा गांव की निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन बहनें एक स्कूटी से मेदिनीपुर से सबंग की ओर जा रही थीं। इसी दौरान गोपीनाथपुर के पास आगे चल रही एक मोटरसाइकिल अचानक ब्रेक लगाने पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। इस दौरान स्कूटी फिसलकर सड़क पर गिर पड़ी और सामने से आ रही राशन से लदी एक ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना में 11 वर्षीय एकता खातून की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दोनों बहनों में से एक को पिंगला ग्रामीण अस्पताल तथा दूसरी को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पाकर पिंगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं उसके चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर