चाैकीदार ने फांसी लगाकर दी जान

हाथरस, 12 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में सादाबाद काेतवाली में कार्यरत चाैकीदार ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर

आत्महत्या कर ली। रविवार काे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

सादाबाद काेतवाल ने बताया कि गांव वेदई में रहने वाला प्रेमपाल (52) थाने में चाैकीदारी करता था। आज सुबह चाैकीदार के परिजनाें से सूचना

मिली कि उसका शव घर पर पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा है।जानकारी मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंची और शव काे फंदे से नीचे उतारकर

पूछताछ की।

काेतवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक चाैकीदार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी मायके में रह रही थीं। दो दिन पहले प्रेमपाल अपनी पत्नी को मायके से वापस बुलाने गए थे, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर चाैकीदार बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। गांव के प्रधान मोहित चौहान और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और परिवार लाेगाें से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर