चुनावी रंग के सरोवर में बच्चे भी लगा रहे डुबकी

अररिया, 09 नवम्बर(हि.स.)।

अररिया के छह विधानसभा में 11 नवम्बर को मतदान होना है।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगा दी।जहां अंतिम दिन कई चुनावी सभा में राजनेताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा की। वहीं अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली और बाजार में पैदल मार्च कर जनसंपर्क करते हुए वोट देने की अपील करते नजर आए। विभिन्न प्रचार गाड़ियों पर कानफाडू आवाज में लाउडस्पीकर पर प्रत्याशियों के प्रचार दिनभर प्रचार समाप्त होने तक दौड़ लगाती रही। चुनावी रंग में पुरुष और महिला सभी सराबोर रहे।वहीं चुनाव के इस मौसम में बच्चे भी रंग में डूबे नजर आए।

विभिन्न प्रत्याशियों के झंडे को थामकर भीड़ के साथ छोटे छोटे बच्चे भी नारेबाजी करते देखे गए। अपने माता पिता और अड़ोस पड़ोस में चुनावी माहौल को देख बच्चों का बालमन वोट करने और सरकार बनाने की बात पर उत्साहित हैं। छोटे छोटे बच्चे पार्टी का झंडा थामकर बड़े लोगों के साथ मिलकर जिंदाबाद जिंदाबाद करते रहे। चुनावी पार्टी कार्यालय में जुलूस में शामिल होने वाले समर्थकों के बीच वितरित की जा रही टोपी, पट्टा और ध्वज को लेने की होड़ में बच्चे भी शामिल रहे और उसे प्राप्त करने के बाद ऐसा मनोदशा बना रहे थे कि जैसे उसे प्राप्त कर कोई जंग जीत लिया हो।

प्रचार सामग्री को प्राप्त करने के बाद बच्चे शिवांगी गौतम,किमो,युवराज गौतम, चुन्नी,जुविका गौतम,वंश कुमार फूले नहीं समा रहे थे और भीड़ में शामिल होकर नारेबाजी में भागीदारी करते रहे।जबकि उनके परिजन लोग उन्हें वापस घर जाने की जिद कर रहे थे,लेकिन बच्चे थे कि जुलूस में शामिल होने को आतुर थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर