हेरोइन के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कुल्लू, 7 दिसम्बर (हि. स.)। पुलिस प्रशासन ने नशा तस्करी के विरुद्ध अपनी मुहिम तेज कर दी है। कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

नशा तस्करी का मामला शनिवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से नशा तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अप्पर बदाह स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश दी, जहां से पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे से 23 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद की। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने कमरे में रह रहे किरायेदार योग राज (28) पुत्र भगत सिंह, निवासी गांव खड़ाहन, डाकघर हुरला, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू तथा उसके साथ मौजूद दो अन्य व्यक्तियों— सन्नी दयोल (22) पुत्र बेली राम, निवासी गांव परवाड़ी, डाकघर तुंग, तहसील बंजार, जिला कुल्लू, तुषार (24) पुत्र स्व. अजय कुमार, निवासी गांव शाड़ावाईं, डाकघर भुन्तर, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से इस तस्करी में जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर