आरपीएफ की सतर्कता से बची यात्रियों की मुश्किल, चोरी हुआ बैग बरामद — दो आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 10, 2025

खड़गपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। हाल ही में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए चोरी गया सामान बरामद किया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि
पहली घटना, चलती ट्रेन से चोरी हुआ बैग आरपीएफ ने बरामद किया
ट्रेन संख्या 18616 डाउन (हावड़ा–टाटा–एसआरसी एक्सप्रेस) में एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई कि रांची से हावड़ा की यात्रा के दौरान उनकी पत्नी का मरून रंग का बैग, जिसमें लगभग ₹4 लाख 20 हजार मूल्य की कीमती वस्तुएं थीं, चोरी हो गया है।
आरपीएफ एस्कॉर्ट टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोच की तलाशी शुरू की और शुक्रवार की सुबह 07:05 बजे बैग को टॉयलेट के डस्टबिन से बरामद कर लिया। सत्यापन उपरांत बैग को उसके वास्तविक स्वामी को लौटा दिया गया।
वहीं दूसरी घटना ,संदिग्ध गतिविधियों पर नजर से मिली सफलता, दो गिरफ्तार
दूसरी घटना में आरपीएफ कर्मियों ने शुक्रवार स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो व्यक्तियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी के मोबाइल फोन और अन्य वस्तुएं बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच में दोनों के अपराधिक गिरोह से संबंध होने की आशंका जताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



