समितियों पर खाद के लिए मारामारी

हाथरस, 13 सितंबर (हि.स.)। तहसील की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की मांग बढ़ गई है। खाद मिलने की सूचना पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। खोंडा समिति पर करीब 300 कट्टे खाद आया, लेकिन किसानों की संख्या इससे अधिक थी। सचिव के नहीं आने और मोबाइल बंद होने से किसानों को निराशा हाथ लगी।

नगला सलेम की सहकारी समिति पर भी भारी भीड़ जमा हुई। वहां धक्का-मुक्की में कई किसान गिर गए और एक महिला किसान के हाथ में चोट लग गई। बहरदोई समिति में भीड़ देखकर सचिव ताला लगाकर भाग गया। धाधऊ, नगला सलेम, गुतहरा, सलेमपुर और बिसावर समितियों पर भी किसानों को खाद नहीं मिल पाई। स्थिति को देखते हुए धाधऊ, नगला सलेम और बहरदोई समितियों पर पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। एडीओ कोऑपरेटिव सतपाल सिंह ने बताया कि जिले में लगातार खाद की रैक आ रही है। उन्होंने किसानों से धैर्य रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि किसी को भी खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर