विद्यालय के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण से परेशानी,प्रशासन मौन

पूर्वी चंपारण,19 नवंबर (हि.स.)। जिले के कोटवा प्रखंड मुख्यालय में स्थित शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से विद्यालय का वातावरण प्रभावित हो रहा है। वही शिक्षक और छात्रों को भी इससे काफी परेशानी हो रही है।

विद्यालय प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण को भेजे पत्र में बताया है कि मुख्य द्वार के ठीक सामने कई दुकानदारों ने दुकानें लगा ली हैं। इन दुकानों से निकलने वाला कचरा, पॉलिथीन, सड़े-गले फल और अंडे आदि का अवशेष विद्यालय परिसर और मुख़्य प्रवेश द्वार पर फेंक दिया जाता है, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार दुकानों पर आने वाले ग्राहक अक्सर शौच आदि के लिए विद्यालय परिसर में घुस जाते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और पढ़ाई का माहौल दोनों प्रभावित हो रहे हैं। अतिक्रमण के कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

विद्यालय द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन मसलन थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरा मिश्रा ने शिक्षा विभाग से तत्काल अतिक्रमण हटाने और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में सीओ मोनिका आनंद ने बताया की हल्का कर्मचारी को भेज कर जांच कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर