गैस सिलेंडर विस्फोट में दो बच्चियों की मौत, माता-पिता घायल

मुंबई, 26 जून (हि.स.)। सोलापुर जिले के पंढरपुर तहसील में स्थित नांदेश्वर के एक होटल में बुधवार देर रात को गैस सिलेंडर विस्फोट में दो बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना में बच्चियों के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवेड़ा पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की जांच कर रही है ।

पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात को नांदेश्वर में स्थित एक होटल में सोलापुर के दादासाहेब गंगवड़े पत्नी और दो बच्चियों के साथ खाना खाना गए थे। इस दौरान होटल में खाना बनाते समय अचानक गैस पाइप से गैस लीक हो गई और उसी समय जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में दादासाहेब गंगवड़े का पूरा परिवार आ गया। इस घटना में उनकी बच्चियों श्रेया और स्वरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादासाहेब और पत्नी मोनाली गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवेड़ा पुलिस घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर