व्यापारियों की मांग पर महावीरगंज तक हुआ वनवे, नहीं चलेंगे ई रिक्शा
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
फर्रुखाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में व्यापारियों की मांग को लेकर शहर के रोड नीवाचुअत (महावीरगंज) तक वनवे कर दिया गया है। यहां से अब ई रिक्शा का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब ई रिक्शा आईटीआई से महावीरगंज होते हुए स्टेट बैंक वाली गली तक चलेंगे। स्टेट बैंक गली से कोई वाहन वापस नहीं जाएगा, इससे आवागमन में बहुत सुविधा होगी।
व्यापारियों ने एएसपी अरुण कुमार से पिछले सप्ताह इस रोड को वनवेे करने की मांग की थी। रविवार काे एएसपी के इस निर्णय से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवशीष तिवारी ने कहा कि एएसपी ने भारतीय व्यापार उद्योग प्रतिनिधि मंडल की मांग को समझा और आवयश्कता देखते हुए तत्काल कार्यवाही की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



