हंगामा, पंचायत के बाद प्रेमिका रहेगी प्रेमी के घर

मुरादाबाद, 08 जुलाई (हि.स.)। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक प्रेमिका, प्रेमी के घर पहुंचकर वहीं रहने की जिद पर अड़ गई। प्रेमी के घरवालों ने विरोध किया तो युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में थाने में हुई पंचायत में दोनों परिवारों की सहमति पर प्रेमिका को प्रेमी के घर रहने की अनुमति दी है।

प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने सीधे परिजनों से कहा कि अब वह यहीं रहेगी। पहले तो घरवालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह दोनों परिवारों की सहमति पर नहीं मानी तो उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की गई। इसके बाद युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए थाने बुलाया। थाने में पंचायत बैठाई गई, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्यों और गांव के लोग मौजूद रहे। काफी देर तक चली बातचीत के बाद आपसी सहमति से फैसला लिया है।

पंचायत के फैसले के अनुसार, प्रेमिका को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दी गई। पुलिस ने भी दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। थाना पाकबड़ा इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आज आपस में बैठकर समझौता कर लिया है। प्रेमिका प्रेमी के साथ उसके घर चली गई।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर