रूस और सीरिया ने इदबिल पर किया हमला, कम से कम 30 लोगों की मौत
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
दमिश्क, 02 दिसंबर (हि.स.)। अल-कायदा समर्थित आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाकों के सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण से घबराई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने आज बड़ी कार्रवाई की। सीरिया ने रूस के साथ मिलकर इदबिल में एयर स्ट्राइक की। इस हमले में बच्चों समेत 30 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई। इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने युद्धरत गुटों से सीरिया में तनाव रोकने का आह्वान किया।
अरबी न्यूज बेवसाइट 963+ने एक सूत्र के हवाले खबर दी कि रूसी सेना और सीरियाई सरकारी बलों ने सुखोई और मिग विमानों से इदलिब शहर के अल-शमाता चौराहे और अल-कुसौर पड़ोस और ताल हादिया पर कहर बरपाया। इस हमले में 30 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के चार बच्चे भी हैं। हयात तहरीर अल-शाम के करीबी एक सूत्र ने कल 963+ को बताया था कि रूसी युद्धक विमानों और अन्य सरकारी बलों ने इदलिब और हामा के ग्रामीण इलाकों में एयर स्ट्राइक की। उल्लेखनीय है कि इदलिब और हामा पर हयात तहरीर अल-शाम का नियंत्रण है।
संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने सीरिया के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है। सोमवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि इससे नागरिकों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा हो गया है। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने युद्धरत गुटों से सीरिया में तनाव को रोकने का आह्वान किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि सुरक्षा परिषद के संकल्प (संख्या 2254) के अनुरूप सीरिया के नेतृत्व को तत्काल वास्तविक राजनीतिक समाधान की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।--------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद