


खड़गपुर, 09 नवम्बर (हि. स.)। जय तेलुगु थल्लि के उद्घोष के साथ पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्थित आंध्र हाई स्कूल परिसर में पुट्टी श्रीरामुलु की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन आंध्र प्रदेश गठन दिवस (आंध्रा दिवस) के मौके पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन आंध्र यंग मेन्स एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल तेलुगु जाति ऐक्य वेदिका (खड़गपुर) तथा समैका भारती आंध्र प्रदेश की ओर से संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ हुआ। अतिथियों ने पुट्टी श्रीरामुलु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने तेलुगु भाषा और संस्कृति के लिए जो बलिदान दिया, वह देशभर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
खड़गपुर में तेलुगु समाज की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय है। यहां बड़ी संख्या में तेलुगु भाषी परिवार रहते हैं, जिनका रेलवे, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आंध्र हाई स्कूल खड़गपुर वर्षों से तेलुगु समुदाय के बच्चों को शिक्षा और संस्कृति से जोड़ने का केंद्र रहा है।
तेलुगु समाज ने हमेशा सेवा कार्यों को प्रोत्साहन देने, समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। समारोह में शामिल वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय में तेलगु समाज समाज निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, शिक्षक, विद्यार्थी, रेलवे कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में तेलुगु समाज के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



