घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास 3 युवक गिरफ्तार:7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रेन से बिहार भेजने की फिराक में थे
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

करनाल जिले के घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने तीन प्रवासियों को सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ये तीनों करनाल से शराब लेकर आए थे और इसे ट्रेन के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नसीब विहार कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक घेराबंदी कर इनको पकड़ा गया। तलाशी के दौरान चार पेटी रॉयल ग्रीन और तीन पेटी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच जारी है। घरौंडा मंडी में करते है ठेकेदारी पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम विनय, रामकुमार उर्फ काली और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल घरौंडा मंडी में ठेकेदारी का काम कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग करनाल से अवैध शराब लेकर आए हैं और इसे ट्रेन से बिहार ले जाने की फिराक में हैं। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ऊष्म कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को रेलवे ट्रैक के पास से काबू कर लिया। पहले भी पकड़ा जा चुका आरोपी पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी जितेंद्र कुमार पहले भी अवैध शराब के मामले में पकड़ा जा चुका है। करीब डेढ़ महीने पहले पुलिस ने उससे तीन पेटी शराब बरामद की थी, तब भी उसने बताया था कि वह करनाल से शराब लेकर आया है। इसके बावजूद उसने अपनी गतिविधियां नहीं रोकी और फिर से तस्करी में लग गया। कोर्ट में होंगे पेश, पुलिस की जांच जारी अधिकारी ऊष्म कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच की जा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई तय होगी। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि ये शराब करनाल से किससे खरीदते थे और बिहार में कहां इसकी सप्लाई की जाती थी।