करोह के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों बन विभाग की मदद से फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
- rohan kumar
- Jun 13, 2024
लखनपुर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाव करोह पंचायत के जंगल मे बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई ,आग कैसे लगी, अभी इसका कारण पता नहीं चल पाया है।लेकिन जंगल जल कर राख हो गया, जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करोह जंगल में आग लग गई। जंगल में आग की सूचना पर ग्रामीण, वन विभाग मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। इस बीच फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया। करोह गांव के पूर्व सरपंच वचन सिंह ने बताया आग से जंगल में घास-फूस के साथ कीमती लकड़ी जल गई । पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है । समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।