संबलपुर बायपास में लगा ट्रैफिक सिंग्नल, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

धमतरी, 18 जुलाई (हि.स.)।संबलपुर और श्यामतराई बायपास के पास ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी। संबलपुर के पास कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, इसे गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई विभाग ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक सिग्नल लगवा रहे हैं, ताकि यहां ट्रैफिक नियमों का पालन हो सके और वाहन चालक सुरक्षित सड़क पार कर सके। संबलपुर बायपास के पास ट्रैफिक सिग्नल लग चुका है। वहीं श्यामतराई बायपास में भी ट्रैफिक सिंग्नल लगाने का कार्य प्रगति पर है।

संबलपुर-श्यामतराई बायपास शुरू होने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में यहां ट्रैफिक को नियंत्रित करने एवं जंक्शन में वाहनों की गति धीमी करने के लिए एनएचएआई को ट्रैफिक सिंग्लन लगाने निर्देशित किया गया था। इस कड़ी में 18 जुलाई को संबलपुर बायपास में ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है। वहीं श्यामतराई बायपास में ट्रैफिक सिग्नल लगाने का कार्य प्रगति पर है, जो दो दिनों के भीतर लगने के साथ शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि संबलपुर के पास बायपास शुरू होने के साथ कई दुर्घटनाएं हुई है। वहीं श्यामतराई बायपास के पास भी तिराहा है, ऐसे में सड़क दुर्घटना की आशंका रहता है। ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद वाहनों की भीड़ इन दोनों जगहों पर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए चलेंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर