राजगढ़ः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,जांच शुरू

राजगढ़,23 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा में रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में कुंदे से तौलिया का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम किया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी पप्पू (30) पुत्र नाथूलाल तंवर ने बंद कमरे में कुंदे से तौलिया का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर