जमीन के बदले जमीन मकान के बदले मकान आपदा प्रभावितों को दे सरकार: राकेश सिंघा

मंडी, 05 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल किसान सभा का एक दिवसीय राज्य अधिवेशन मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें आपदा प्रभावितों के लिए जमीन के बदले जमीन मकान के बदले मकान की मांग डई गई। इस मसले को लेकर आयोजित आपदा प्रभावितों के राज्य अधिवेशन का उद्घाटन किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा ने किया।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा की प्रदेश में लगातार हो रही आपदाओं के कारण लोगों की पीड़ा बढ़ रही है। लोगों ने खेत, खलियान, जमीन, यहां तक की अपनी जान को भी खाया है। बड़े पैमाने पर लोगों की जमीन पूरी तरह से तबाह हुई है । कई स्थानों पर लोगों के पास मकान बनाने के लिए दो बिस्वा जमीन भी नहीं बची है। इसलिए केंद्र सरकार को फारेस्ट कंजर्वेशन एक्ट में संशोधन करते हुए लोगों को पांच बीघा जमीन की व्यवस्था करनी चाहिए और जिन लोगों ने अपने मकान को खोया है उनके लिए शीघ्र मकान की व्यवस्था भी करनी चाहिए। विस्थापितों को हर महीने रहने का किराया सुनिश्चित करना चाहिए। इन तमाम मसलों को लेकर हर क्षेत्र के प्रभावितों ने अपनी समस्याओं को साझा किया।

प्रभावितों ने कहा कि बहुत से प्रभावितों का राजस्व अधिकारियों द्वारा रोज नामचे में नुक्सान दर्ज नहीं किया गया है। जिसको लेकर अधिवेशन के अंत में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को इन मसलों को लेकर प्रदेश भर में जिला मुख्यालय, उपमंडल कार्यालय में सरकार पर दबाव बनाने के लिए विशाल प्रदर्शन किए जाएंगे। यदि तब भी प्रभावितों की समस्या का हल नहीं होता है, तो इसके बाद 19 जनवरी को भी हर उपमंडल कार्यालय में प्रदर्शन किए जाएंगे। इससे पहले किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार से मिलेगा और अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर