
5 नई पीआरवी गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
सीतापुर,9 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में पुलिस की आपातकालीन सेवाओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डायल-112 पुलिस बेड़े को मजबूती देते हुए मंगलवार को पांच नई चार पहिया पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) गाड़ियों को सेवा में शामिल किया गया। इन वाहनों के आने से अब जिले में पुलिस का रिस्पांस टाइम और घटेगा तथा घने कोहरे और खराब मौसम में भी गश्त एवं सहायता निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी।
मंगलवार एसपी कार्यालय से एएसपी उत्तरी अपर आलोक सिंह ने इन नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर जनपदीय डायल-112 स्क्वाॅयड में सम्मिलित किया। इस मौके पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक धर्मेन्द्र कुमार यादव, यातायात निरीक्षक फरीद अहमद तथा डायल-112 प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि वाहनों के बढ़ने से पुलिस की निगरानी क्षमता शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि सर्दी में घने कोहरे के दौरान बढ़ने वाली दुर्घटनाओं और अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। नई पीआरवी के जरिए मौके पर त्वरित पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन पांच नए वाहनों को सदरपुर, रामपुरकलां, थानगांव, तंबौर और खैराबाद थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इनके सक्रिय होने से डायल-112 गश्त और सुदृढ़ होगी तथा जरूरतमंद लोगों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह कदम जिले में आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाते हुए जनता की सुरक्षा को एक नई मजबूती प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



