
गुवाहाटी, 14 मई (हि.स.)। प्रशासनिक कार्यक्षमता और जनसेवा में सुधार के उद्देश्य से असम सरकार ने राज्य में 10 नए सह-जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। ये सभी सह-जिले 15 अगस्त से कार्यरत होंगे।
बुधवार को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह घोषणा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या 375037/496 के माध्यम से की गई है, जिसे असम के राज्यपाल के निर्देशानुसार जारी किया गया। वर्तमान में राज्य में 39 सह-जिले कार्यरत हैं, और इन नए सह जिलों के जुड़ने से यह संख्या बढ़कर 49 हो जाएगी।
सरकारी बयान में कहा गया है, “लोकसेवा हित में घोषित किया जाता है कि राज्यपाल के निर्देशानुसार, 15 अगस्त से 10 नए सह-जिले कार्यरत होंगे, जो पहले से कार्यरत 39 सह-जिलों में जुड़ेंगे। यह अधिसूचना संख्या 458512/76, दिनांक 28/09/2024 के तहत जारी की गई थी।”
उल्लेखनीय है कि सह-जिला प्रणाली असम सरकार द्वारा पिछले वर्ष शुरू की गई एक रणनीतिक प्रशासनिक पहल है। इसका उद्देश्य शासन को विकेंद्रीकृत करना और राज्य के विविध और व्यापक क्षेत्रों में विभागीय समन्वय को बेहतर बनाना है।
सरकार को उम्मीद है कि इस प्रणाली के विस्तार से स्थानीय समस्याओं के समाधान में गति आएगी और जनता को प्रशासनिक सेवाएं अधिक सुगमता से मिलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश