बारिश से नैनी झील में बड़ी मात्रा में आया मलबा, पालिका ने हटवाया
- Admin Admin
- May 22, 2025

नैनीताल, 22 मई (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल में जब भी बारिश आती है, बिजली गुल करने के साथ नैनी झील में भारी मात्रा में मलबा पहुंचने की समस्या भी लेकर आती है। अंग्रेजी दौर में बने झील की धमनियां कहे जाने वाले नाले गंदगी-मलबा डालने का स्थान बना दिये जाने के कारण बारिश के दौरान झील में शहर भर की गंदगी पहुंचाने का माध्यम बन जाते हैं। कई प्रयासों के बावजूद इन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो रहा।
अंग्रेजी दौर में हर बारिश से पहले कैचपिटों की सफाई का प्राविधान अब प्रभावी नहीं है। इस कारण झील में आने वाली बड़ी मात्रा में गंदगी तो झील में डूब जाती है और झील की गहराई व इसकी जल धारण क्षमता को कम करने का कारण बनती है। वहीं तैरने वाली गंदगी नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों के द्वारा निकाली जाती है। बुधवार को हुई बारिश के बाद भी ऐसी बड़ी मात्रा में नैनी झील में पहुंची गंदगी गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहताश शर्मा की अगुवाई में नैनी झील से निकाली गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी