रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने में लगे ग्रामीण

तेल भरते ग्रामीणरिफाइंड तेल भरते ग्रामीण 1रिफाइंड तेल भरते ग्रामीण

अमेठी, 03 जून (हि.स.)। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठौरा के पास साेमवार देर रात काे रिफाइंड तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खेत में जाकर पलट गया। सुबह होते ही स्थानीय लोगों ने रिफाइंड तेल बहता हुआ देख डिब्बा, बाल्टी तथा बोतल लेकर पहुंच गए और रिफाइंड तेल भर-भर कर अपने घर ले जाने लगे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में टैंकर ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है।

सड़क के किनारे खेत में पलटे टैंकर के ड्राइवर जगदीशपुर के देवकली निवासी अमन चौहान ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से अपने टैंकर में कच्चा रिफाइंड ऑयल लोड कर कानपुर जाने के लिए निकला था। अभी वह अमेठी में कठौरा के पास पहुंचा था, तभी एक गाय रास्ते में आ गई। उसको बचाने के चक्कर में यह घटना घट गई। टैंकर में ड्राइवर अकेला ही था। पलटने के कारण अमन को हल्की चोटें आई। अमन ने बताया कि यह घटना रात्रि करीब डेढ़ बजे की है। ड्राइवर के अनुसार टैंकर में 33 टन रिफाइंड तेल लदा हुआ था। टैंकर पलटने के कारण लगभग आधा तेल बह गया है। घटना के तत्काल बाद ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दिया।

कमरौली थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि रात्रि करीब दाे बजे पुलिस को टैंकर पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भिजवाया। टैंकर से गिरे तेल को भर रहे ग्रामीणों को मौके से हटा दिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना टैंकर मलिक तथा अन्य संबंधित लोगों को दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर