बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी : राकेश यादव

कटिहार, 01 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की कटिहार जिला ईकाई द्वारा शहीद चौक से न्यू मार्केट स्थित बाबू जगदेव जी प्रतिमा तक रविवार को पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सह कटिहार जिला पर्यवेक्षक नियाज अहमद, कटिहार जिला अध्यक्ष सरदार प्रितम सिंह और युवा जिला अध्यक्ष साहेब त्रिदेव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से बिहार की जनता को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सड़क एवं जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जिला अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी बिहार में केवल सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ने जा रही है, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बिहार की जनता को दिल्ली और पंजाब जैसी शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी और सड़क मुहैया कराना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर