पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

मीरजापुर, 3 जून (हि.स.)। संतनगर थाना क्षेत्र के बहरछठ गांव में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब घरेलू विवाद ने एक भयावह मोड़ ले लिया। 25 वर्षीय अजय ने पत्नी से कहासुनी के बाद खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। यह सनसनीखेज घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। बात इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। तनाव और गुस्से में आकर अजय ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया।
पत्नी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक अजय 40 प्रतिशत झुलस चुका था। गंभीर हालत में उसे तुरंत पटेहरा पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, अजय की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा