झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर अमित सिन्हा ने लगाई हैट्रिक

रामगढ़, 17 मार्च (हि.स.)। झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिन्हा ने हैट्रिक लगाई है। सोमवार को वार्षिक आमसभा में एक बार फिर उन्हें सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका उत्साह के साथ स्वागत किया।

मौके पर अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड सेवा समिति लगातार समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करती आई है और आनेवाले समय में भी सेवा करती रहेगी। उन्होंने संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया। हर माह समिति की एक बैठक करने, संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने की बात कही गई।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता उर्फ नंदू बाबू ने समिति की ओर से गत वर्ष किए गए कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं से उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों को अवगत कराया गया।

आमसभा का संचालन सचिव रंजन फौजी उर्फ छोटन सिंह ने किया । जबकि कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल की ओर से आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्य शीतल सिंह, सुशीला देवी, सोनी कुमारी और डॉक्टर सागर कुमार को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया।

आम सभा में विनोद साहू, राजेश प्रसाद, अधिवक्ता आनंद सिन्हा, गया प्रसाद, शिवनंदन प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार महतो, कौशल सिंह, किशोर गुप्ता, शिव शंकर साहू, शशि पांडे, रोहित कुमार गुप्ता, रणधीर कुमार, आयुष कुमार, संतोष कुमार रंजन सहित कई लोग उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर