गांदरबल पुलिस ने 13 साल बाद भगोड़े को किया गिरफ्तार

गांदरबल, 9 नवंबर (हि.स.)। भगोड़ों के खिलाफ अपने विशेष अभियान को जारी रखते हुए गांदरबल पुलिस ने एक और भगोड़े को गिरफ्तार करके एक और सफलता हासिल की जो 13 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ज़फर इकबाल पुत्र मोहम्मद इसरायल गोजर निवासी लूर्ते राजौरी के रूप में हुई है जो गुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 17/2012, धारा 279, 338 आईपीसी में वांछित था।

विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुंड पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया और सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय जेएमआईसी कंगन के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे सहायक जेल दिग्निबल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर